कॉलरी मे लगातार घट रहा मेनपावर, एक साथ नौ लोग हुए सेवानिवृत्त

कॉलरी मे लगातार घट रहा मेनपावर, एक साथ नौ लोग हुए सेवानिवृत्त
उमरिया। एसईसीलए जोहिला एरिया की खदानों मे मेनपावर लगातार कम होता जा रहा है। उमरिया की दो खदानों मे एक हजार कर्मचारी भी नहीं बचे हैं। गुरूवार को महीने के आखिरी दिन उमरिया और पिपरिया खदान के पौन दर्जन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए जिन्हें कॉलरी की परम्परा के अनुसार विदाई दी गई। इन कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद पिपरिया खदान मे महज 402 कर्मचारी शेष बचे हैं जबकि उमरिया खदान मे इससे भी कम संख्या शेष रह गई है। खदानों मे लगातार कम हो रही कर्मचारियों की संख्या को लेकर कॉलरी के अधिकारी भी चिंता में हैं।
प्रभावित होगा उत्पादन
कॉलरी कर्मचारियों की लगातार कम होती संख्या का सीधा असर उत्पादन पर होगा। जोहिला एरिया क्षेत्र मे पहले से ही उत्पादन कम हो रहा है ऊपर से कर्मचारियों की संख्या भी कम होती जा रही है। गुरूवार को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों मे बदरूद्दीन बारूद वाहक, श्यामलाल बर्मन सपोर्ट मिस्त्री, मो. शमीम खान फैन ऑपरेटर, अरूण कुमार गौतम वरिष्ट ओवरमेन, रामलाल तेली सपोर्ट मिस्त्री, रामचरण टेंडल, गणेश डोमार स्वीपर एवं सूर्यबली सिंह टेंडल शामिल हैं।
उत्पादन पर जोर
अधिकारियों ने शेष बचे कर्मचारियों से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया है। इस दौरान मौजूद उप क्षेत्रीय प्रबंधक डीके शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अपना आदर्श मानते हुए बाकी के लोग उत्पादन पर पूरा ध्यान दें। इस दौरान खान प्रबंधक राजकुमार मिश्रा, डीपी अलवरिया, आरके नेमा, अशोक यादव, संतोष सिंह, एसके सिंह, मो. नईम, पुष्पराज, वीरेन्द्र पांडेय, बृजेश शुक्ला सहित भारी संख्या मे अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *