कैरोसीन का करायें भौतिक सत्यापन:कलेक्टर

कैरोसीन का करायें भौतिक सत्यापन:कलेक्टर
उमरिया। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खादय संचालनालय मप भोपाल से प्राप्त आवंटन के अनुसार मेसर्स किरार ट्रेडर्स कटनी एवं मे. मा बिरासनी केरोसीन एजेन्सी अनूपपुर द्वारा ऑयल कंपनी के डिपो से केरोसीन का उठाव कर उचित मूल्य दुकानों को एईपीडीएस पोर्टल पर ऑनलाईन निर्धारित मात्रानुसार प्रदाय किया जाता है। उक्त केरोसीन डीलरों के द्वारा माह जनवरी 2022 मे जिन उचित मूल्य दुकानों को केरोसीन प्रदाय किया गया है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों से कहा है कि अनुविभाग के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों को माह जनवरी 2022 मे प्रदाय केरोसीन का उचित मूल्य दुकानों पर यथाशीघ्र भौतिक सत्यापन कराकर वस्तुस्थिति से अवगत कराये।

ग्राम सभाओं का आयोजन 24 से 28 जनवरी तक
उमरिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम मे 24, 25 जनवरी तथा 27, 28 जनवरी 2022 तक ग्राम सभाओं का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले की 230 ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभा के चरण बद्ध आयोजन के लिए अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ग्राम सभाओं के आयोजन के दौरान कोविड 19 संबंधी जारी शासन के निर्देशों का पालन अनिवार्यत: रूप से किये जाने के निर्देश दिए गए है। ग्राम सभा की सूचना ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल तथा संबंधित गांव के सहज दृश्य स्थान पर चस्पा किये जाने के साथ ही ग्रामसभा आयोजन की संबंधित गांव मे मुनादी कराने के निर्देश दिये गए है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन पेंशन योजना का लाभ ले असंगठित श्रमिक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान मे रखकर प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना लागू की गई है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना मे 18 से 40 आयु वर्ग के सभी असंगठित श्रमिक, जिनकी मासिक आय 15 हजार रूपये से कम है, योजना के लिए पात्र है। योजना के अंतर्गत नामांकन के लिए 18 से 40 आयु वर्ग के श्रमिकों को प्रतिमाह रूपये 55 से 200 रूपये प्रीमियम के रूप मे जमा करना होगा। जितनी राशि प्रीमियम के रूप मे श्रमिक जमा करेंगे, उतनी ही राशि भारत सरकार, श्रम मंत्रालय द्वारा जमा करायी जायेगी। अर्थात 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि भारत सरकार मंत्रालय द्वारा वहन किया जायेगा। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर श्रमिक/बीमित व्यक्ति को 3 हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन के रुप मे प्राप्त होगे। योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किया जा रहा है। कोई भी इच्छुक श्रमिक योजना मे नामांकन के लिए अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी पर जाकर नामांकन करा सकता है। श्रमिक को नामांकन के समय अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य रुप से देना होगा। प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक के आयु वर्ग के अनुसार रुपये 55 से 200 रुपये कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी मे नगदी जमा कर नामांकन कराना होगा। आगामी माहों मे प्रीमियम की किश्ते श्रमिक के बैंक खाते से स्वत: डेबिट हो जायेगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *