कैट ने जारी किया मोबाइल एप्लीकेशन

कैट ने जारी किया मोबाइल एप्लीकेशन
बांधवभूमि, उमरिया
कॉन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने संगठन की गतिविधियों को व्यापारियों तक पहुंचाने के मकसद से एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि व्यापारियों के समय की बचत को ध्यान मे रखते हुए यह सुविधा लांच की गई है। इसके द्वारा कैट के सभी सदस्यों को मुद्दों, कार्यक्रमो तथा राज्य सरकार व केंद्र सरकार के समक्ष रखे जाने वाले विषयों से अवगत कराया जायेगा। कैट के इस एप्प मे रिसर्च एंड ट्रेड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित जीएसटी कमेटी, डायरेक्ट टैक्स कमेटी, सीएसआर कमेटी, इंटरनल ट्रेड कमेटी, एफएमसीजी लॉजिस्टिक, इंटरनेशनल ट्रेड कमेटी, वुमन एंपावरमेंट कमेटी, स्किल डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कमेटी, एंटरटेनमेंट कमेटी, कैपिटल कमेटी, फूड सेफ्टी कमेटी, कृषि उत्पाद विक्रय कमेटी, ज्वेलर्स कमेटी, एफडीआई नीति कमेटी, टैक्सटाइल कमेटी, कैशलेस कमेटी, डिजिटल कमेटी आदि के विशेषज्ञों के सुझावों पर सरकार को अवगत कराने वाले विषयों की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा कैट द्वारा व्यापार की सुरक्षा के लिये समय-समय पर निकाले जाने वाले आर्टिकल भी मुहैया कराये जायेंगे। कैट के जिला सचिव अश्वनी वाधवा व नगर अध्यक्ष हेमंत चंदानी ने बताया है कि भविष्य मे इसी एप्लीकेशन से ऑनलाइन पेमेंट द्वारा सदस्य भी बना जा सकेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *