शहडोल। जिले में इन दिनों महिला अपराध में इजाफा हुआ है,आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। अमलाई में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाली थाना क्षेत्र में जीजा ने अपने साली के साथ दुष्कर्म किया और अब जैतपुर के झींक बिजुरी में दोस्त ने अपनी दोस्त के साथ दुष्कर्म किया है। यह सब मामले जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में 24 घंटो में दर्ज हुआ है। जैतपुर के झींक बिजुरी चौकी अंतर्गत 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय चंद्रभान सिंह गोड ने दुष्कर्म किया है, युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने मामले पर आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी चंद्रभान सिंह गोड़ 26 वर्ष निवासी कोतमा जिला अनूपपुर का रहने वाला है। झींक बिजुरी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर आरोपी उससे दुष्कर्म करता रहा, और जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपित मुकर गया जिस पर युवती मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची है मामले पर आरोपित पर विभिन्न धाराओं पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
केशवाही सर्किल मे तेंदुआ तो ब्यौहारी मे नजर आया बाघ
वन अमला कर रहा क्षेत्र की निगरानी, दहशत में ग्रामीण
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले में इन दिनों जंगली जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में आना-जाना बना हुआ है। बीते दो दिन में बाघ के साथ तेंदुआ रिहायशी इलाके में विचरण करते नजर आया। वही ब्योहारी वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल अब भी मौजूद है। और फसलों के साथ ग्रामीणों के मकान को क्षतिग्रस्त कर रहा है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले केशवाही सर्किल के जरहा टोला में तेंदुआ नजर आया। जिसे वहा से गुजर रहे ग्रामीण टीपी शुक्ला ने देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय वन अमले को दी । वन अमला इधर निगरानी कर ही रहा था की शनिवार की दोपहर ब्योहारी वन परिक्षेत्र के रातौता आश्रम के समीप बाघ चहल कदमी करते हुए नजर आ गया। मामले की जानकारी लगते ही वन अमला भी मौके पर पहुंचा और बाघ की निगरानी में जुट गया है ताकि किसी प्रकार की जनहानि नही होने पाए। वही ब्योहारी वन परिक्षेत्र में ही कई दिनों से हाथियों का भी मोमेंट बना हुआ है जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। हाथियो का दल यहां कई दिनों से विचरण कर रहा हैं । वह फसलें भी चौपट कर रहे हैं ग्रा। मीण हाथियों की दहशत से परेशान थे ,इस बीच अब बाघ का भी मूमेंट बन गया है । जिससे ग्रामीणों में और दहशत बढ़ गई है । वन अमला लगातार बाग के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र में एक भालू भी कुएं में जा गिरा था । कहा जाए तो जिले के अलग अलग क्षेत्र में जंगली जानवरों का आना-जाना लगातार बना हुआ है । जिसको लेकर ग्रामीण काफी सहमे हुए हैं। इस क्षेत्र में बाघ पिछले 2 दिनों से दिख रहा है लेकिन शनिवार को कई घंटे तक बाघ आश्रम के समीप खेतों में फसलों के बीच छुप कर कई घंटे तक बैठा रहा ।
इनका कहना है
ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट की जानकारी शनिवार को लगने के बाद वन अमला निगरानी में जुट गया है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
कमला प्रसाद कोल
डिप्टी रेंजर, वन परिक्षेत्र ब्यौहारी
24 घंटे के भीतर जिले मे तीन दुष्कर्म के मामले
Advertisements
Advertisements