केवी की छात्रा ने घर पर लगाई फांसी
बांधवभूमि, उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय स्थित न्यू ज्वालामुखी कालोनी निवासी एक नाबालिग छात्रा ने अज्ञात कारणों से घर पर फांसी के फंदे मे झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। मृतिका का नाम भावना पिता नरेन्द्र साहू 16 निवासी न्यू ज्वालामुखी कोलोनी बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय मे 10 वीं मे अध्ययनरत नाबालिग छात्रा ने उस समय घर पर आतमघाती कदम उठाया है जब परिजन अन्यत्र गए हुए थे। युवती ने किन कारणों से आतमघाती कदम उठाया है, फिलहाल साफ नही है। सूत्रों की माने तो परिजन जब घर आये और उन्होंने इन परिस्थितियों मे बेटी को देखा तो आनन-फानन मे उसे फंदे से नीचे उतारा और बिना देर किए इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, परन्तु दुर्भाग्य से उस समय तक छात्रा भावना ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद पुलिस ने मामले मे मर्ग आदि कायम कर मृत बेटी का पीएम आदि कराया और घटना सम्बन्ध मे तफ्तीश मे जुट गई है।
कार की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पठारी निवासी सुमित यादव पिता रामकुमार यादव 18 साल को एक कार ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार युवक अपने घर जा रहा था जैसे ही वह डैगरहा नाला बरबसपुर के पास पहुंचा ही की तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 18 सीए 9555 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे मे युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
बाघ के हमले मे महिला की मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के घुनघुटी परिक्षेत्र अंतर्गत भौतरा के जंगल मे विगत दिवस बाघ के हमले मे एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम मुन्नी बाई पति पद्दू यादव 47 निवासी ओदरी बताया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतिका शुक्रवार की शाम जंगल से जानवर चरा कर घर आ रही थी। इसी दौरान झाड़ी मे छुपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के बाद महिला का शव परिजनो को सौंप दिया गया है।