केवल श्रद्धांजली नही कोरोना से मृतक के आश्रितों को राहत राशि भी पहुंचाये भाजपा
उमरिया। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा को जिले मे कोरोना से मृत लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप एक लाख रूपये राहत राशि पहुंचा कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करनी चाहिये। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने बताया कि बीते करीब डेढ़ वर्ष के दौरान कोरोना से जिले मे करीब 2000 लोगों की मौतें हुई हैं। जबकि राज्य सरकार के रिकार्ड मे 23 मार्च 2020 से अब तक यह संख्या सिर्फ 62 है, इससे ज्यादा झूंठ और फरेब क्या हो सकता है। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार लोगों को जीते जी इलाज तो नहीं दे सकी, कम से कम अब मरने के बाद अपमानित तो न करे। उन्होने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के इशारे पर मृतकों का आंकड़ा घटाया जा रहा है ताकि उन्हे एक लाख रूपये मुआवजा और मृतक के बच्चों को वयस्क होने तक प्रतिमांह 5 हजार रूपये न देना पड़े।