बांधवभूमि, शहडोल।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता के माध्यम से व्यक्तियों का सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम अंतर्गत आज ग्राम केलमनिया मे वृहद शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य-प्रदेश शासन के विभिन्न विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहीयों को लाभांवित किया गया। इस शिविर में शासन के विभिन्न विभाग जैसे पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग एवं अन्य उपस्थित रहे। हितग्राहीयों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं तत्काल योजना का लाभ दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीएल प्रजापति विशेष न्यायधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला नयायाधीश श्रीमती निशा विश्वकर्मा, प्रिवेन्द्र कुमार सेन, जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश आमोद आर्य, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार सोनी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री अमित शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया शिविर में नालसा की आदिवासियों के कल्याण एवं प्रवर्तन योजना एवं विधिक साक्षात शिविर के द्वारा ग्रामीण आदिवासी जनों को लाभांवित किया गया एवं उन्हें कानूनी सहायता की जानकारी दी गई।
केलमनिया मे आयोजित हुआ शिविर
Advertisements
Advertisements