केरल में सियासी घमासान

राहुल बोले- किसानों को बर्बाद करना केंद्र का लक्ष्य; भाजपा ने कहा- वे ट्रैक्टर पर बैठकर एक्टर बनना चाह रहे

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासी घमासान तेज हो गया है। वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को त्रिवेंद्रम में कहा कि भाजपा सरकार किसानों के बाजार को बर्बाद करना चाहती है, ताकि उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल सके। उन्होंने कहा कि पहले दो कानून देश के एग्रीकल्चर सेक्टर को बर्बाद करने वाले हैं। वहीं, तीसरा कानून किसानों से न्याय छीनने वाला है।उधर, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने त्रिवेंद्रम में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के दौरान कहा कि राहुल ट्रैक्टर पर बैठकर एक्टर बनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें सबरीमाला पर शिक्षा लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां अलग-अलग मार्चों पर दोहरा चरित्र दिखाती हैं। LDF और UDF केरल में आपस में लड़ रही हैं। केरल में उनकी कुश्ती है, लेकिन दिल्ली में उनकी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने दौरे के दूसरे दिन तिरुअनंतपुरम पहुंचे। यहां वे कई चुनावी कार्यकमों में हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों पर निर्भर : जोशी
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट एक साथ चुनाव मैदान में हैं, लेकिन केरल में दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस का समर्थन कर रही हैं, लेकिन राज्य में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब क्षेत्रीय पार्टियों पर आश्रित हो गई है।
राहुल भी केरल के दौरे पर
राहुल सोमवार को दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे थे। यहां उन्होंने ट्रैक्टर रैली समेत कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने महात्मा गांधी नेशनल रूरल इम्पलॉयमेंट गारंटी एक्ट (मनरेगा) का मजाक उड़ाया। इसे भारतीयों का अपमान बताया। लेकिन, कोविड के दौर में इसी मनरेगा का इस्तेमाल गरीबों की आय बढ़ाने में किया।
केरल में इसी साल होने हैं चुनाव
देश में केरल समेत 5 राज्यों में इसी साल चुनाव होने हैं। ऐसे में लगभग हर राज्य में भाजपा मजबूती से विपक्षी दलों को टक्कर दे रही है। केरल में अभी CPI(M) की सरकार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहीं से सांसद हैं। ऐसे में भाजपा ने केरल में भी कांग्रेस और सीपीआई को कड़ी टक्कर देने का प्लान बनाया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *