केरल में कोरोना ने मचाया हाहाकार तो राहुल ने लगाई लोगों से गुहार

नई दिल्ली। केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राज्य में लोगों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की और कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले चिंताजनक हैं। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ना चिंताजनक है। मैं राज्य में हमारे भाइयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों तथा दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। कृपया ध्यान रखिए। केरल में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 22,000 से अधिक मामले सामने आए। केंद्र सरकार कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के प्रयासों में मदद करने के लिए छह सदस्यीय दल को केरल भेज रही है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 13.53 फीसदी हो गया है। केरल में बिगड़ते कोरोना के हालात को देखते हुए आज केंद्र सरकार अपनी 6 सदस्यों वाली टीम भेज रही है। इतना ही नहीं, केरल सरकार ने कोरोना कंट्रोल करने के लिए 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *