केमिकल वाला रंग बेंचा तो होगी कार्यवाही
जिला शांति समिति की अपील, शांति और भाईचारे के सांथ मनायें होली
बांधवभूमि, उमरिया
जिला शांति समिति ने नागरिकों से होली का पर्व परंपरागत भाईचारे और सद्भावना के सांथ मिल कर मनाने की अपील की है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आयोजित समिति की बैठक मे त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीएमओ एसके गढ़पाले, सहायक यंत्री विद्युत मण्डल सहित शांति समिति के सदस्य राकेश प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, मो. इदरीश खान सदर कैम्प मस्जिद, पुष्पराज सिंह, कीर्ति सोनी, मेंहदी हसन, राजेंद्र कोल, सावित्री सिंह उपस्थित थे।
सुरक्षित रहे पर्यावरण
बैठक मे शांति समिति ने होलिका दहन के लिए हरे-भरे पेड़ नही काटे जाने की बात कही ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। सांथ ही दहन बिजली की तारों और मुख्य मार्गो से हट कर किये जाने पर बल दिया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि होली पर प्राकृतिक एवं जैविक रंगों का ही उपयोग किया जाय। केमिकल वाले रंगों तथा मिलावटी मिठाई बेंचने वालों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने नागरिकों से आग्रह किया कि त्यौहार पर पानी का बचाव करें एवं होलिका दहन मे लकड़ी की बजाय गोबर के कंडों का अधिकाधिक प्रयोग किया जाय।
जबरन न वसूलें चंदा
कलेक्टर ने जबरन चंदा वसूली न करने, बच्चों पर नियंत्रण रखने, पिकनिक मे विशेष ऐहतियात बरतने तथा बांधों, जलाशयों या अन्य जल स्रोतों मे प्रवेश नहीं करने के निर्देश नागरिकों को दिये हैं। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारियों से त्यौहार पर चिकित्सक एवं स्टॉफ की ड्यूटी लगाने, फायर बिग्रेड तथा जलप्रदाय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को कहा है।
किसी को जबरदस्ती न लगायें रंग
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि होली पर अनजान लोगों को जबरन रंग न लगायें। यदि किसी ने जबरदस्ती या भूलवश रंग डाल ही दिया तो धैर्यपूर्वक व्यवहार करें। अथवा इसकी जानकारी पुलिस को दें, कानून हांथ मे लेने से बचें। उन्होने बताया पर्व पर डीजे का उपयोग वर्जित रहेगा। उन्होने इस दौरान नशे का सेवन नही करने तथा नशे मे वाहन नही चलाने की अपील करते हुए कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। उन्होने बताया कि त्यौहारों के दौरान जिले की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। इस दौरान ग्राम रक्षा समितियों का भी उपयोग किया जाएगा। पिकनिक स्थलों तथा आवागमन के मार्गो सहित अन्य स्थलों पर पुलिस की नजर रहेगी। उन्होने नागरिकों से किसी भी तरह की दुर्घटना की सूचना तत्काल 100 डायल तथा संबंधित थाना, बीट प्रभारियों तथा कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को देने की अपील की है, ताकि त्वरित रूप से राहत पहुंचाई जा सके।
केमिकल वाला रंग बेंचा तो होगी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements