आरसी स्कूल मे बनाये गये परीक्षा केन्द्र मे सम्मिलित होंगे चार विद्यालयों के छात्र
बांधवभूमि, उमरिया
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेण्ड्री व सीनियर सेकेण्ड्री सर्टीफिकेट परिक्षायें आरंभ हो चुकी हैं। परीक्षा के लिये जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान आरसी स्कूल मे चार केन्द्र बनाये गये हैं। उक्ताशय की जानकारी संस्था के प्रिसिपल दीपक श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि सीबीएसई परीक्षा हेतु आरसी स्कूल स्थित केन्द्र मे जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर तथा सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे। गत 16 फरवरी को परीक्षा के प्रथम दिवस कन्या शिक्षा परिसर व जवाहर नवोदय विद्यालय के पंजीकृत समस्त 144 छात्र-छात्राएं फिजिकल एक्टिविटी टे्रनर एवं हेल्थ केयर विषय की परीक्षा मे उपस्थित हुए। प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने बताया कि ये परीक्षायें 31 मार्च 2023 तक संचालित रहेंगी। परीक्षाओं को सुचारू तथा व्यवस्थित संचालित कराने हेतु नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं संबंधित विद्यालयों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आरसी स्कूल के प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा मे सफलता हेतु शुभकामनाये एवं सहयोग के लिये नगर पालिका, जिला व पुलिस प्रशासन सहित सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ
Advertisements
Advertisements