केन्द्रीय नेतृत्व की सराहना से बढ़ा कार्यकर्ताओं का सम्मान: दिलीप पाण्डेय
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक मे हुआ लोकसभा चुनाव पर मंथन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति की बैठक गत दिवस स्थानीय पार्टी कार्यालय मे आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के सांथ हुआ। तत्पश्चात बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने दोनो विधानसभाओं मे प्रचंड जीत और भारी बहुमत से प्रदेश मे भाजपा सरकार बनाने पर कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होने कहा कि संगठन का आगामी लक्ष्य लोकसभा चुनाव मे सफलता दिलाना है। इसे लेकर बूथ स्तर की कार्य योजना तय की गई। उन्होने कहा कि सभी मोर्चा अध्यक्ष अपने-अपने प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता सम्मेलन जनवरी माह के पहले पखवाड़े मे आयोजित करें। श्री पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा चुनावो मे मिली सफलता के लिये केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित समस्त प्रदेश नेतृत्व की सराहना की गई उससे सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ा है। बैठक मे जिले के सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी का वोट शेयर बढ़ाने के लिए शुभकामनायेंं देने के सांथ आभार प्रस्ताव पारित किया गया। अंत मे उमरिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के पिता के दुखद निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित गई। इस अवसर पर राकेश शर्मा, सुरेंद्र गौतम, धनुषधारी सिंह, अंत्योदय समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता, इंद्रपाल सिंह, राकेश द्विवेदी, अर्जुन सिंह, अरूण चतुर्वेदी, दीपक छतवानी, सुमित गौतम, पूनम साहू, विनय मिश्रा, ब्रजेश उपाध्याय, प्रदीप शुक्ला, पुष्पा तिवारी, पंकज तिवारी, नीरज चंदानी, राजेंद्र कोल, राजेश सिंह, विमल शर्मा, नागेंद्र पटेल, सुंदर यादव, लक्ष्मण सिंह, अमित सिंह, कमलेश गुप्ता, कुसुम सिंह, दिलीप प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।