केजरीवाल के रोड-शो में मारपीट

मुर्दाबाद के नारे लगे तो AAP वर्कर्स ने लोगों को पीटा, दिल्ली CM ने बीच में भाषण छोड़ा

सोलन। हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की रैली में हंगामा हो गया। गुरुवार को सोलन में रोड-शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर AAP कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। स्थिति यह बनी कि केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर लौटना पड़ा।हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। चुनाव प्रचार में गुरुवार को पहली बार अरविंद केजरीवाल पहुंचे थे। वे सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होना है।हिमाचल प्रदेश के सोलन में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के रोड-शो में हुए हंगामे के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल के मुख्यमंत्री और इस चुनाव में BJP के सीएम फेस जयराम ठाकुर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।केजरीवाल गुरुवार दोपहर सोलन पहुंचे और पुराने DC ऑफिस से खुली गाड़ी में सवार होकर निकले। उनके साथ शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता थे। रोड शो पुराना बस स्टैंड पहुंचा जहां केजरीवाल ने गाड़ी से ही भाषण शुरू किया।वे 5 मिनट ही बोले थे कि पंजाब से आए ETT-TET पास अध्यापक संघ के सदस्यों ने अपने मांग पत्र लहराने शुरू कर दिए। जब आम आदमी पार्टी के वर्कर इन्हें रोकते हुए धक्कामुक्की करने लगे तो इन लोगों ने पर्चे उछालते हुए केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। AAP वर्करों ने इन लोगों पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए नारेबाजी करने वालों को रोड-शो से हटा दिया। हालांकि उसी समय केजरीवाल ने यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि अगर किसी को गुंडागर्दी ही करनी है तो वह भाजपा या कांग्रेस के पास चले जाएं। इसके बाद केजरीवाल रोड शो छोड़कर चले गए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *