केंद्र सरकार की छूट, 5 दिन तक बुखार नहीं तो मरीज बिना टेस्ट डिस्चार्ज होंगे
नई दिल्ली । देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए केस कम हो रहे हैं। इस वजह से केंद्र सरकार ने नियमों में छूट देना शुरू कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को टेस्टिंग से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किए। इसके मुताबिक, अब एक से दूसरे राज्य में जाने से पहले आरटी पीसीआर टेस्ट कराना जरूरी नहीं होगा। मामले बढऩे के साथ ही कई राज्यों में अपने यहां आने के लिए कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी कर दी थी। इसके अलावा नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर मरीज को 5 दिन से बुखार नहीं है तो उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने से पहले भी आरटी पीसीआर टेस्ट करने की जरूरत नहीं होगी।