…कृष्णं वंदे जगतगुरूम
अर्धरात्रि मे अवतरित हुए तारनहार, घर-घर बजी बधाई, कृष्णमय हुआ समूचा क्षेत्र
बांधवभूमि, उमरिया
पृथ्वी के तारनहार नंदलाला भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव शहर मे परंपरागत रीति रिवाज के साथ मनाया गया। अद्र्धरात्रि मे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही वातवारण कन्हैया के जयघोष से गूंज उठा। शहर के विभिन्न मंदिरों मे भी सृष्टिï के श्रृजनहार श्रीमन् नारायण का अवतार हुआ। विराट स्वरूप वाले नारायण को पालने मे देखने भक्तजन टूट पड़े। जन्मस्थलों मे मंगलगीत गाए जाने लगे, महाआरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। जन्माष्टïमी की मध्य रात्रि के उत्सव का नजारा देखते ही बनता था। अधिकांश श्रद्धालुओं ने दिन भर व्रत रख कर प्रभु की आराधना की। भगवान श्रीकृष्ण का सौम्य स्वरूप और उनकी करूणा श्रृद्घालुओं को पुलकित कर देती है। जन्माष्टïमी पर घरों और मंदिरों मे लड्डïू गोपाल की आकर्षक झांकियां सजाई गयी, मेला भरा और बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप धर सबके मन मोह लिए। शहर के कई स्कूलों मे भी जन्माष्टमी मनाई गई।
बांधवगढ़ किले पर उमड़ा जनसैलाब
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे लगने वाला ऐतिहासिक मेला अपनी ख्याति के अनुरूप रहा। खराब मौसम और दुर्गम रास्ते के बाद भी श्रद्धालुओं के उत्साह मे कोई कमी नहीं आई। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने किले पर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर मे पहुंच कर भगवान बांधवाधीश की पूजा-अर्चना की। मेले के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये पार्क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तथा पार्क के जवान तैनात थे। जन्माष्टमी पर कल सुबह से पार्क मे प्रवेश करने वाले लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई थी। अपरान्ह 12 बजे तक नागरिकों को प्रवेश दिया गया, दोपहर दो बजे के आसपास उनकी वापसी शुरू हो गई।
रीवा युवराज ने की पूजा-अर्चना
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रीवा रियासत के युवराज एवं सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह द्वारा किले पर स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर मे भगवान की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। उल्लेखनीय है कि जन्माष्टमी पर बांधवगढ़ मंदिर मे रीवा महराज द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना किए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसके अलावा अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्यनागरिकों ने भी मेले मे शिरकत की।
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मांगा आशीर्वाद
इस पावन पर्व पर शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बांधवगढ़ किले पर बांधवाधीश की आराधना की और जिले व प्रदेश के सुख, समृद्धि हेतु प्रार्थना की।
उनके सांथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अमृतलाल जायसवाल, बृजकिशोर मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र पटेल, हरीश विश्वकर्मा, नपा पाली के उपाध्यक्ष राजेश पटेल, चंद्रकांत पाटिल, विष्णु विश्वकर्मा, जेपी यादव, दिनेश गुप्ता, नितिन बासवानी, सत्या विश्वकर्मा, कमल सिंह, श्रीलाल विश्वकर्मा, आशू यादव सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पूर्व विधायक अजय सिंह ने किये दर्शन
भक्तों की भीड़ बांधवगढ़ किले पर बिराजे भगवान बांधवाधीश के दर्शन करने कसे आतुर दिखाई दी। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
प्रशासन ने भी लगाई हाजिरी
भगवान की अप्रतिम छवि को निहारने प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। बांधवगढ़ के श्री राम जानकी मंदिर मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, एडीएम शिवगोविंद मरकाम, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने पूजा-अर्चना की।