कारागार मे अवतरित हुए तारनहार, घर-घर बजी बधाई
उमरिया। पृथ्वी के तारनहार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिले भर मे परंपरागत रीति रिवाज के साथ मनाया गया। अद्र्धरात्रि मे भगवान का जन्म होते ही चंहुओर जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज उठा। पुराने थाना कोतवाली सहित शहर के विभिन्न मंदिरों मे कल सृष्टिï के श्रृजनहार श्रीमन् नारायण का अवतार हुआ। विराट स्वरूप वाले नारायण को पालने मे देखने भक्तजन टूट पड़े। जन्मस्थलों मे मंगलगीत गाए जाने लगे, महाआरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। जन्माष्टïमी की मध्य रात्रि के उत्सव का नजारा देखते ही बनता था। रात भर बधाई बजी और श्रृद्घाभाव से व्रत रखे गए। भगवान श्रीकृष्ण का सौम्य स्वरूप और उनकी करूणा श्रृद्घालुओं को पुलकित कर देती है। जन्माष्टïमी पर घरों और मंदिरों मे लड्डïू गोपाल की आकर्षक झांकियां सजाई गयी, मेला भरा और बच्चों ने राधा-कृष्ण के रूप धर सबके मन मोह लिए। कई स्कूलों में भी जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित थे।
..कृष्णं वंदे जगतगुरूम
Advertisements
Advertisements