मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद मुख्यालय स्थित बस स्टेण्ड मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार के अध्यादेशों को किसान विरोधी और काला कानून बताते हुए प्रदर्शन किया। इसके उपरांत महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार अनुपम पाण्डेय को सौंपा गया। कार्यक्रम मे ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह बघेल, जनपद अध्यक्ष पंडित रामकिशोर चतुर्वेदी, करौंदी टोला के सरपंच सुरेश मुन्ना सिंह, तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुशलेंद्र कुमार तिवारी, विजय गौतम, अरविंद चतुर्वेदी, उमाशंकर पटेल, खालिक अंसारी, नीलेश गौतम, रमेश टेलर आदि बड़ी संख्या मे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिजली को लेकर आंदोलन की चेतावनी
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सिंह ने क्षेत्र मे बिजली की चौपट व्यवस्था और अघोषित कटौती पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर थाना प्रभारी एमएल वर्मा, सहायक उप निरीक्षक अंगद शर्मा आदि मौजूद थे।
पाली मे सौंपा गया ज्ञापन
कृषि विधेयकों के विरोध मे बिरसिंहपुर पाली मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालबहादुर सिंह के नेतृत्व मे धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया। कार्यक्रम मे भारी तादाद मे ब्लाक, मण्डलम कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।