नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि अध्यादेशों के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब का दौरा करेंगे। इसकी शुरुआत लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब के बदनी कलां से होगी और रायकोट में २ अक्तूबर को ट्रैक्टर रोड शो होगा। ३ अक्टूबर को राहुल गांधी लोकसभा क्षेत्र संगरूर के धुरी से पटियाला लोकसभा क्षेत्र के समाना तक प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद ४ अक्टूबर को पटियाला से रोड शो शुरू होकर हरियाणा सीमा तक चलेगा। दरअसल, कांग्रेस ने अपनी प्रदेश सरकारों से कहा है कि कृषि विधेयकों को खारिज करने के लिए वो कानून पर विचार करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस शासित राज्यों को संविधान के अनुच्छेद २५४ (२) के तहत अपने राज्यों में कानून पारित करने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए कहा है, जो राज्य विधानसभाओं को एक केंद्रीय कानून को रद्द करने के लिए एक कानून पारित करने की अनुमति देता है, फिर जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत होती है। किसानों और राजनीतिक दलों के लगातार विरोध के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोङ्क्षवद ने रविवार को संसद से पास कृषि बिल को मंजूरी दे दी थी। किसान और राजनीतिक दल इस विधेयकों को वापस लेने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी अपील किसी काम न आई, तीनों विवादास्पद बिल अब कानून बन गए हैं।