कृषि कानून और मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध दिवस आज
उमरिया। केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि संशोधन विधेयक तथा घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल के दामो मे की जा रहीे वृद्धि के खिलाफ आज कांग्रेस जिले भर मे विरोध दिवस मनायेगी। पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारंे लगातार किसानो, श्रमिकों, युवाओं तथा आम जनता के सांथ धोखाधड़ी पर उतारू हैं। पीएम मोदी द्वारा जहां अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुुंचाने के लिये काले कृषि लागू किये गये हैं, जिसका देश भर के किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी से नौकरी खो चुके युवाओं को रोजगार देने की बजाय मूल्यवान सरकारी कम्पनियां कौडिय़ों के दाम बेंची जा रही हैं। इसके अलावा घरेलू गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम रोज बढ़ाये जा रहे हैं। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देश पर आज 19 दिसंबर को प्रदेश भर मे विरोध दिवस मनाया जायेगा। इसी तारतम्य मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे गांधी चौक मे धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा सहित वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेसजनो से विरोध दिवस मे उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।