कृषि उपज मण्डी अमले के वेतन पर कलेक्टर ने लगाई रोक
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कृषि उपज मण्डी प्रागंण उमरिया एवं चंदिया के सचिव, अधिकारी तथा कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं। बताया गया है कि दोनो मण्डियों मे अब तक अनाज का क्रय-विक्रय कार्य प्रारंभ नही किए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।
ग्राम सभाओं मे होगा राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का सीधा प्रसारण
उमरिया। राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जायेगा। कार्यक्रम मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इसी दिन जिले मे ग्राम सभायें आयोजित होंगी। जिसमे समस्त सदस्यों की सहभागिता के सांथ राष्ट्रीय कार्यक्रम को देखने व सुनने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्राम सभा गरीबी मुक्त गांव, स्वस्थ गांव, बाल मित्र गांव, पानी पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव, महिला हितैषी गांव मे से किसी एक विषय पर केन्द्रित हो। सांथ ही चयनित विषय संबंधी लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प लिया जाय। जिले के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व प्रतिष्ठित व्यक्तियों आदि से उनके क्षेत्र की किसी ग्राम सभा मे आयोजन के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया जाय। जिनसे पुरस्कृत पंचायतों को सम्मानित करने का अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर सतत् विकास के स्थानीयकरण के लक्ष्यों पर केन्द्रित सांस्कृति कार्यक्रम, विचार-विमर्श प्रस्तुतिकरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले की समस्त 230 ग्राम पंचायत मे आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।