हल्दी, मशरूम, शिमला मिर्च के खेती को अपनाने की दी सलाह
शहडोल। जनपद पंचायत सोहागपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने ग्राम चंदनिया खुर्द के कृषक संतोष पटेल के फार्म हाउस पहुंचकर उनके द्वारा लगाए गए कृषि फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री पटेल ने बताया कि लगभग 21 एकड़ में उनके द्वारा धान एवं सब्जी का उत्पादन किया जाता है। वर्तमान में टमाटर, धनिया पत्ती, गोभी फूल, हरी मिर्ची, मटर तथा अरहर की उन्नतशील एवं आमदनी को दुगुना करने वाली सब्जी एवं दलहनी फसलें का उत्पादन किया जाता है। श्री पटेल ने बताया कि 5 एकड़ में टमाटर, 3 एकड़ में हरी मिर्च, 3 एकड़ में फूलगोभी, 3 एकड़ में अरहर, 1 एकड़ में मटर आदि लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि पैदावार अच्छी होती है तो वर्ष भर में 15 लाख रुपए से 20 लाख रुपए तक की आमदनी हो जाती है। उन्नतशील कृषक श्री पटेल ने बताया कि उन्हें कृषि विभाग से सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। कृषि यंत्र ट्रेक्टर, स्प्रिंगर इत्यादि की सुविधाएं भी कृषि विभाग की जनहितकारी योजनाओं द्वारा प्राप्त हुई है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को श्री पटेल ने अवगत कराया कि हमारी सब्जी छत्तीसगढ़ राज्य तथा चिरमिरी नरोजाबाद क्षेत्रों में विक्रय हेतु जाती है। उन्होंने बताया कि स्प्रिंगर एवं ड्रिप पद्धति द्वारा खेती की सिंचाई की जाती है तथा टपक प्रणाली द्वारा माइक्रो पोषक तत्व के साथ-साथ अन्य आवश्यक तत्व पौधों को बराबर मात्रा में मिल जाते हैं, जिससे खेती अच्छी एवं उन्नतशील होती है। कलेक्टर ने उन्नतशील कृषक श्री पटेल के पिता मुन्ना पटेल से भेंट की और उनसे कृषि करने के तरीकों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने उनके द्वारा तैयार की गई सब्जियाओ आदि की सराहना करते हुए कहा कि हल्दी, मशरूम, शिमला मिर्च, तरबूज की पैदावार भी करें इससे उनके आमदनी में और अधिक वृद्धि होगी। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया कि ऐसे उन्नतशील किसानों को शासन की किसान पोषित हर योजना का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर उप संचालक कृषि आर०पी० झारिया, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी वी०के० शर्मा सहित कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग का अमला उपस्थित था।
Advertisements
Advertisements