श्योपुर। श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से लाए गए एक और चीते की मौत हो गई है।आपसी संघर्ष में मादा चीता धीरा ने दम तोड़ दिया। अफ्रीका से आए मादा चीता धीरा का कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अंदर एक अन्य चीता से लड़ाई हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक नर चीता फिंडा, वायु और अग्नि से मादा चीता दक्षा और धीरा की भिड़ंत हुई थी। इसी में धीरा की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए ये तीसरे चीते की मौत है।सबसे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी। शासा की मौत स्वास्थ्य में गड़बड़ी के कारण हुई थी। उसके बाद उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी हार्ट अटैक के कारण हुई थी। बता दें कि नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीते लाए गए थे जिसमें अब 17 बचे हैं। अप्रैल महीने में क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद अफ्रीकी चीतों को बडे़ बाडे़ से खुले जंगल में रिलीज कर दिया गया था।
कूनो में आपसी संघर्ष में मादा चीता ने गवाई जान
Advertisements
Advertisements