कूड़ेदान मे मिला नवजात शिशु
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुलघुली मे गत दिवस एक लावारिस शिशु मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। उक्त नवजात को किसी के द्वारा बोरी मे लपेट कर गांव के प्रजापति मोहल्ले के पास कचड़ादान मे फेंक दिया गया था। बच्चे के रोने की आवाज जब वहां से गुजर रहे शिवबालक पिता रामचरण प्रजापति नामक युवक ने सुनी तो उसने तत्काल उसे बाहर निकाल कर घुलघुली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर शिशु को प्रथमिक इलाज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर 100 डायल मौके पर पहुंची, जिसके द्वारा उक्त बच्चे को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच मे जुट गई है।
कूड़ेदान मे मिला नवजात शिशु
Advertisements
Advertisements