कूटरचना एवं गबन करने वालों पर करायें एफ आईआर
समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर ने दिये अधिकारियो को निर्देश
उमरिया। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जिला खनिज अधिकारी मान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, एसएलआर विनय मूर्ति शर्मा सहित अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक मे कलेक्टर द्वारा समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, वरिष्ठ कार्यालयो से आने वाले पत्रों, हितग्राही मूलक योजना, नेशनल फ ार आवार्ड द ईयर, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिलिंग प्लांट, जन जातीय विभाग के विभिन्न हितग्राही मूलक योजना, श्रमिक बीमा योजना,फ ूड प्रोसेसिंग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओ की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियो को कूटरचना करने वाले, हितग्राही मूलक योजनाओ मे गडबडी करने वाले, गबन करने वालों पर एफ आईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इसी तरह कछरवार मे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए मकान मे दो हितग्राहियो के नाम लिखे होने पर एफ आईआर दर्ज करानें के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए। बैठक मे भरेवा जले ट्रांसफ ार्मर को बदलवाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा एमपीईबी को दिए गए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग को श्रमिक बीमा योजना के तहत कितने लोगों को लाभ प्रदान किया गया, की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर सीएम हेल्पलाईन के तहत उर्जा विभाग, खनिज विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, खाद्य आपूर्ति, सीएमएचओ कार्यालय, पंचायती राज, पीएचई, सामाजिक न्याय, जल संसाधन विभाग सहित अन्य विभागो सहित अन्य विभागो की सीएम हेल्पलाईन मे लंबित शिकायतों की समीक्षा की। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा मे किया जाए।
वार्ड के विकास मे वार्डवासी आगेें आकर स्वयं हटा रहे अतिक्रमण
उमरिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आभा त्रिपाठी ने बताया कि बिरंिसंहपुर पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमाक 7 मे रोड चौडीकरण एवं नाली निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसके तहत वार्डवासी स्वयं आगें आकर नगर पालिका की मदद करते हुए अपना-अपना अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा रहे है, जिसकी चहुं ओर प्रशंसा की जा रही है। वार्डवासी विवेक गुप्ता का कहना है कि नगर पालिका पाली द्वारा वार्ड क्रमांक 7 के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। वार्ड मे रोड चौडीकरण एवं नाली निर्माण किया जाना है, जिससे हम स्वयं आगें आकर घर के बनें चबूतरों को तुड़वा रहे है, जिससे रोड चौडीकरण एवं नाली निर्माण हो सकेगा। वही रोड के चौड़ीकरण हो जाने से बडे वाहन सुविधापूर्वक यहां से निकल सकेगा।
राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय का हुआ गायन
उमरिया। माह के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट सभागार मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता तथा अपर कलेक्टर की उपस्थिति मे राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। इस अवसर पर समस्त जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।