कुल्हाड़ी से किया सिर पर हमला
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बेलमना मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर कुछ लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से हमला होने की जानकारी सामने आई है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक विनोद पिता स्व. गुटना कोल 40 वर्ष निवासी ग्राम बेलमना अपने खेत मे काम कर रहा था। तभी कृष्ण कोल एवं ज्ञानी कोल दोनो निवासी ग्राम बेलमना वहां पहुंच गये और जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए उस पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बाईक की टक्कर से युवक की मौत, मामला दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे विगत दिवस मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक की मौत मामले मे पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 21 एमपी 3414 के चालक द्वारा केशव ढावा के पास विष्णु पिता पंचम बर्मन 35 साल निवासी चिल्हारी को लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 304ए का अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीरज पिता राजेश पयासी 35 साल ग्राम बल्हौड किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचा ही था तभी बुद्धसेन सोनी, सुरेश सोनी दोनो निवासी बल्हौड वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।