बांधवभूमि, उमरिया
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम डोगरगवां मे एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला होने का मामला प्रकाश मे आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामविशाल पिता प्रभु यादव 35 अपनी बाड़ी की रूंधाई कर रहा था तभी बुद्धू पिता कंसा बैगा वहां पहुंच गया और गाली-गलौत करते हुये उस पर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामविशाल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
कुल्हाड़ी से किया युवक पर हमला
Advertisements
Advertisements