कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, पांच आतंकी ढेर

मार गिराया गया टीआरएफ कमांडर सिकंदर
 जम्मू।दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार शाम सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पांच आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में लश्कर के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंट फ्रंट (टीआरएफ) का कमांडर असफाक अहमद बताया जा रहा है। अन्य आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। दोनों स्थानों पर अभी मुठभेड़ चल रही है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों को बुधवार को सूचना मिली थी कि कुलगाम जिले के पोम्मबई और गोपालपोरा गांवों में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद दोनों स्थानों पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकी मारे गए। इसमें एक आतंकी की शिनाख्त टीआरएफ कमांडर असफाक अहमद के रूप में हुई है। अन्य की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों स्थानों पर ऑपरेशन जारी है। इससे पहले सोमवार को श्रीनगर के हैदरपोरा में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी आतंकी बिलाल उर्फ हैदर को उसके स्थानीय साथी के साथ मार गिराया था।

लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह
आम लोगों को घटनास्थल के आसपास न जाने को कहा गया है। वहां विस्फोटक पड़े हो सकते हैं जिससे आम आदमी की जिंदगी को खतरा हो सकता है।

नवंबर में अब तक दस आतंकी मारे गए
11 नवंबर को कुलगाम में टीआरएफ के दो आतंकी मारे गए। श्रीनगर के बेमिना में एक मुजाहिदीन गजवातुल हिंद का कमांडर मारा गया। 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में दो आंतकी मुठभेड़ में मारे गए। 17 नवंबर को कुलगाम में एक टीआरएफ कमांडर समेत पांच आतंकी मारे गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *