बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कूटी की डिक्की तोड़ कर पांच लाख रूपये पार करने की घटना को अंजाम देने वाले फरार बदमाशों की संपत्ति कुर्क करने की नौबत आ गई है। माननीय न्यायालय ने विगत दिनो इस आशय के आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 11 जनवरी 2023 को पुरूषोत्तम कोल नामक व्यक्ति बैंक से 5 लाख रूपये निकलवा कर बिरासिनी मंदिर के पास वाली गली मे पहुंचा और स्कूटी खड़ी करके एक ज्वेलरी की दुकान मे चला गया। कुछ समय बाद फरियादी जब वापस आया तो देखा कि स्कूटी की डिक्की टूटी हुई है, और उसमे रखे सारे रूपये गायब हैं। यह देख कर पुरूषोत्तम के होंश उड़ गये। वह आनन-फानन मे थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई।
सीसी टीवी ने खोले राज
इतनी बड़ी राशि के चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज तथा अन्य साक्षों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने जल्दी ही आरोपियों का पता लगा लिया। इस घटना को संजय कंजर 26 और मिड्डू उर्फ राकेश उर्फ साहिल कंजर 25 दोनो निवासी ग्राम मुदरिया थाना ब्यौहारी जिला शहडोल ने अंजाम दिया था। हलांकि काफी खोजबीन के बावजूद पुलिस दोनो बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
इनाम की उद्घोषणा
आरोपियों की धर-पकड़ के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा 30 हजार रूपये के इनाम उद्घोषणा की गई। इसके सांथ ही पुलिस ने आरोपियों के चल-अचल संपत्ति की जानकारी एकत्रित कर माननीय न्यायालय के समक्ष आगामी कार्यवाही हेतु आदेश की याचना की। जिस पर अदालत द्वारा धारा 82 जा.फौ. के तहत कुर्की की उद्घोषणा जारी की गई। जिसे आरोपियों के निवास व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है। आरोपियों के शीघ्र थाना पाली अथवा न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होने की स्थिति मे उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जायेगी।
कुर्क होगी स्कूटी से लूट के आरोपियों की संपत्ति
Advertisements
Advertisements