कुरकुचा मे लगी एसडीएम की चौपाल
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। शासन के निर्देशानुसार तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुरकुचा मे एसडीएम नेहा सोनी द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होने ग्रामीणों का समस्यायें सुनी तथा मौके पर ही उनका निराकरण किया। चौपाल मे जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह, तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय, सीईओ पाली श्री टेकाम, सरपंच श्रीमती चन्द्रवती सिंह, ग्राम रोजगार सहायक रामचरित सिंह, अशोक सिंह, पीसीईओ, अजयपाल सिंह, बीट गार्ड अजय सिंह, सुशील बैगा, डिप्टी रेंजर शर्मा महिला एवं बाल विकास सुपर वाइजर वंदना मैडम, बीआर सज्जन सिंह सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।