चेन्नई । तमिलनाडु के कुडलोर जिले में रविवार को गेदिलाम नदी में नहाने गए तीन बच्चों समेत सात लोग डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के पानरुट्टी इलाके के किलारुंगुनम गांव में हुई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर दुख जताया है और हर एक पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी। तमिलनाडु के कृषि मंत्री एमआरके पनीरसेल्वम ने लड़कियों की मौत पर दुख जताया है और स्थानीय लोगों से ऐसी खतरनाक जगहों पर न जाने की अपील की है। पुलिस के मुताबिक, जहां यह हादसा हुआ, वह गेदिलाम नदी पर बना है, जो कि कुड्डालोर के नेल्लीकुप्पम में कुचिपलयम गांव की तरफ जाती है। यह लड़कियां भी इसी कुचिपलयम गांव की रहने वाली थीं। वे बांध के पास तेज बहाव के बावजूद नहाने गई थीं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। अधिकारियों का कहना है कि पहले दो लड़कियां गहराई में जाते ही डूबने लगीं। इसके बाद एक-एक कर जो भी उन्हें बचाने गया, वह डूब गया। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए एक दल घटनास्थल पर मौजूद है। सभी लड़कियों की पहचान भी कर ली गई है।
Advertisements
Advertisements