कुछ खुले तो कुछ बंद मिले विद्यालय
कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर जनपद मे हुआ औचक निरीक्षण
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र मानपुर अंतर्गत बीआरसी, बीएसी एवं जन शिक्षकों की टीम द्वारा गत दिवस शासकीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकांश विद्यालय खुले पाये गये, जिनमे शिक्षक भी उपस्थित मिले जबकि कुछ विद्यालय बंद पाये गये। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी शासकीय विद्यालयों मे बच्चों के प्रवेश की कार्यवाही, मैपिग, गणवेश वितरण, स्कूल चले हम सर्वे, शाला त्यागी बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा मे लाने के अलावा परिसरों की साफ-सफाई, पुताई एवं वृक्षारोपण आदि कार्य किये जाने हैं। इसी तारतम्य मे सभी शिक्षकों को प्रात:10 बजे से 4.30 बजे तक शाला मे उपस्थित रहने को कहा गया है। इस मौके पर रक्सा, कोलर, हनुमान टोला, सेहरा टोला, बडछड, बंजरिया, अमरपुर, बम्हनगवां, झलवार, कुदरी, दरबार, धनवाही, जमुनिया टोला, बिलाईकाप, पिपरिया, बरबसपुर, सरसवाही, भडारी, गुरुवाही आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिनमे शासकीय माध्यमिक विद्यालय बम्हनगवां, हाई स्कूल झलवार, माध्यमिक विद्यालय कुदरी, प्राथमिक शाला हनुमान टोला बंद पाई गई। बताया गया है कि जांच कार्यवाही मे जो शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। विद्यालयों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा।