कुएं मे तैरता मिला बाघिन का शव

कुएं मे तैरता मिला बाघिन का शव
बांधवगढ़ मे जारी मौतों का सिलसिला, खतरे मे टाईगर स्टेट का ताज
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक और बाघिन के मौत की खबर है। बताया गया है कि पार्क के मानपुर परिक्षेत्र की दमना बीट मे बाघिन का शव एक कुएं मे तैरता हुआ पाया गया है। बीते दो दिनो मे मादा बाघ के मरने की यह दूसरी घटना है। हलांकि इस मामले मे रेंज का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। इससे पहले 28 अगस्त को धमोखर रेंज की बड़वारा बीट मे एक वयस्क मादा बाघ की मौत हो गई थी। प्रबंधन ने उसकी मृत्यु बाघ से हुई मुठभेड़ के कारण होना बताई थी। दो दिनो मे दो बाघिनो की मौत से जिले के वन्यजीव प्रेमी खासा चिंतित हैं। उनका मानना है कि बाघिन की मौत पार्क के लिये दोहरा नुकसान है। इससे नकेवल उनकी संख्या घटती है बल्कि बाघों की वंशवृद्धि भी प्रभावित होती है।
लगातार हो रही मौत
उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षो के दौरान नेशनल पार्क मे बाघों के मौत की घटनायें तेजी से बढ़ी हैं। शायद ही कोई महीना हो, जब एक या दो टाईगर रूखसत न हो रहे हों। उल्लेखनीय है 4 वर्ष पूर्व देश मे हुई बाघों की गणना मे बांधवगढ़ के 104 बाघों के कारण ही मप्र को 526 बाघों के सांथ टाईगर स्टेट का दर्जा मिला था जबकि कर्नाटक 524 बाघों के सांथ दूसरे नम्बर पर था। यदि यही हाल रहा तो इस बार राज्य के लिये यह ताज बचाये रखना बड़ी चुनौती बन जायेगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *