कुएं मे गिर कर युवक की मौत
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बल्हौड मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश पिता नेम्मू कोल 28 निवासी ग्राम बल्हौड कल अपने घर के कुएं मे नहा रहा था। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरिया मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों के माल पर हांथ साफ कर लिया। बताया गया है कि सेमरिया निवासी दिलीप सिंह पिता देवशरण सिंह 37 रोज की तरह कल भी खेत गये थे। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखा करीब सोने, चांदी के जेवरात कुल कीमत 98 हजार रूपये ले कर चंपत हो गये। शाम को दिलीप सिंह जब वापस घर पहुंचे तो सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।