कुएं मे गिर कर युवक की मौत

कुएं मे गिर कर युवक की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड नं. 12 कोल दफाई नौरोजाबाद मे कल कुएं मे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेन्द्र पिता अमृतलाल कोल 30 साल निवासी वार्ड नं.12 कोल दफ ाई कल अपने घर के कुएं मे नहा रहा थी। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरा। सिंर मे संघातिक चोट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।

दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। तहसील क्षेत्र के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुडगुडी मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारपीट की घटना मे रामजी पिता स्व. रामकपाल द्विवेदी 42 घायल हुआ है। रामजी की शिकायत पर आशीष द्विवेदी, विपिन द्विवेदी एवं गुडडी बाई सभी निवासी ग्राम मुडगुडी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। वही दूसरे पक्ष ने भी थाने मे रिर्पोट दर्ज कराई है। आशीष पिता रामकिशोर 27 साल निवासी मुडगुडी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बाडी मे काम कर रहा था तभी रामजी द्विवेदी और गीता बाई आ गये और गाली-गलौज करते हुये मारपीट की है। इस घटना मे पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

घर मे घुस कर प्रौढ़ को पीटा
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम बचहा मे घर मे घुस कर एक प्रौढ़ के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लल्लु उर्फ ब्रजकिशोर पिता प्रेमलाल जायसवाल 52 साल निवासी बचहा अपने घर मे था इसी दौरान रघुवीर कुशवाहा अपने अन्य साथियों के साथ वहां आ गया और ब्रजकिशोर के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे ब्रजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने रघुवीर सहित सात अन्य के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 427, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत डोंगरी टोला मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया पिता स्व.विशम्भर बैगा 45 निवासी डोंगरी टोला मानपुर के साथ नोहरा पिता मंगुलिया बैगा और रामकली बाई द्वारा गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *