कुएं मे गिर कर महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओदरी मे विगत दिनो कुएं मे गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती बेलाबाई सिहं पति लल्ला सिहं 58 निवासी ग्राम ओदरी अपने घर के कुएं मे पानी निकाल रही थी। इसी दौरान वह फिंसल कर कुएं मे जा गिरी। सिंर मे संघातिक चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकर शव को बाहर निकलवाया तथा पंचनाामा, पीएम आदि की कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट मे घायल महिला की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिनौरा मे एक्सीडेंट से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम उषा सिहं पिता पिता गोस्वामी सिहं 70 निवासी ग्राम पिनौरा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों उषा का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिरकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम मलहरा मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अहिमान सिहं पिता कल्याण सिहं गोंड 32 निवासी ग्राम लखनौटी के सांथ स्थानीय निवासी चन्द्रभान सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।