नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम टकटई मे कल कुएं मे गिर कर एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार नन्दकिशोर पिता कमल यादव 5 साल निवासी टकटई खेलते-खेलते घर मे बने कुएं मे गिर गया। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला कर सामुदयिक स्वास्थ केन्द्र पाली मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
कुएं मे गिर कर बच्चे की मौत
Advertisements
Advertisements