कुएं मे गिर कर बच्ची की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्रामअमिलिहा मे कल कुएं मे गिर कर एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आशमा पिता सुखदेव खैरवार निवासी अमिलिहा खेलते-खेलते घर के सामनेे बने कुएं मे गिर गई। यह देख कर परिजनो ने आनन-फानन मे उसे कुएं से बाहर निकाला परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत
उमरिया। जिले के पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसौरा मे सर्पदंश से एक वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। मृतका का नाम देववतीबाई पति स्व. बाबूलाल सिंह गोड 75 निवासी परसौरा की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मृतका घर मे सो रही थी, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर पर डस दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल मे ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।