कुएं मे उतराता मिला वृद्ध का शव
चंदिया, झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदुआ से लापता 60 वर्षीय वृद्ध का शव दो दिन बाद बरामद किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक रामचरण पिता विश्राम बैगा 60 साल निवासी ग्राम हरदुआ दो दिन से गायब था। तभी से युवक के परिजन लगातार उसकी तलाश मे जुटे हुए थे। रविवार को राहुल का शव ग्राम हरदुआ के पास एक कुएं मे उतराता हुआ पाया गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया एवं पीएम आदि कार्यवाही के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया।
जुआं खेलते चार जुआड़ी गिरफ्तार
बांधवभूमि, बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिव मंदिर के पास मंगठार मे अवैध रूप से जुआं खेलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक शिव मंदिर के पास मंगठार मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगठार मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे सीबू प्रसाद सिंह पिता वकील सिंह 50 एवं अजय नंदा पिता अघनू नंदा19 साल दोनों निवासी कैम्प मंगठार को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 450 रूपये जप्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।