कुएं का पानी पीने से तीन की मौत, 47 लोग बीमार

सीएम शिंदे ने की 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

अमरावती।  महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मेलाघाट इलाके में कुएं का दूषित पानी पीने से 50 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। शनिवार को एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमार लोग मेलाघाट के पाच डोंगरी और कोयलरी गांवों के हैं। इन दोनों गांवों के लोग कुएं का दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि खुले कुओं का प्रदूषित पानी पीने से बीमार 50 लोगों में से तीन लोगों की मौत भी हो गई है और 47 लोगों का अभी भी इलाज हो रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने भी एक बयान जारी किया है। बयान के अनुसार, प्रभावित व्यक्ति अमरावती के मेलाघाट के पाच डोंगरी और कोयलरी गांवों के थे। इस बयान में यह भी कहा गया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र सीएमो के बयान में कहा गया है कि इससे पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने अमरावती के कलेक्टर को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित व्यक्तियों को जल्द से जल्द चिकित्सा मुहैया कराई जाए। उन्होंने पीड़ितों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने का भी निर्देश दिया था। गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे इस समय डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ दिल्ली में हैं।फोन पर वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। इस पर सीएम शिंदे ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वह मरीजों की देखभाल के लिए सभी प्रयास करें। इसके अलावा वह यह भी सुनिश्चित करें कि मृतकों की संख्या ना बढ़ने पाए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *