कीचड़ से मुक्त हों स्कूल पहुच मार्ग और मुक्तिधाम

कीचड़ से मुक्त हों स्कूल पहुच मार्ग और मुक्तिधाम
कमिश्नर ने की ग्राम सेवा अभियान की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
उमरिया। ग्राम सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए आयुक्त शहडोल संभाग शहडोल राजीव शर्मा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में निवास करने वाले लोगों के जीवन को बेहतर एवं सुखद बनाने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए, इसकी जिम्मेदारीं शासन द्वारा ग्रामीण विकास विभाग को सौंपीं गई हैं। जिलें मे ग्राम सेवा अभियान के तहत अच्छे कार्य हुए है जिसकी उन्होने सराहना की तथा और अधिक जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायतों , आंगनबाड़ी केन्द्रों, जनपद कार्यालयों तथा स्कूलों के पहुंच मार्ग तथा मुक्तिधाम कीचड़ मुक्त होनें चाहिए। हर गांव में खेल मैदान बनायें जायें तथा फु टबाल क्लब गठित किए जाए। आकाशकोट क्षेत्र मे 25 ग्रामों में स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा खेल सामग्री तथा ड्रेस उपलब्ध करानें की बात कही गई। बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी संयुक्त आयुक्त विकास सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहें।
मनरेगा से बनवायें पार्क
आयुक्त राजीव शर्मा ने कहा कि मनरेगा योजना से ग्रामीण क्षेत्रों मे पार्क बनायें जायें। वर्षाकाल के दौरान कम मानव दिवस सृजित होते हैं , जिसकी प्रतिपूर्ति अक्टूबर माह से करनें हेतु अधिक से अधिक कार्यो के टीएस , एएस कराके तैयारी रखी जाए। नेशनल हाईवे के किनारें सामुदायिक शौचालय बनानें को प्राथमिकता दी जाए। इस वर्ष जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता देने हेतु तालाब जीर्णोद्धार, नवीन तालाब निर्माण, नदी पुनरोद्धार के कार्य बड़ी संख्या मे संचालित किए जायें। जिन ग्रामो की जनसंख्या अधिक हैं, वहां बस स्टैण्ड का निर्माण किया जाए।
बच्चों एवं कुपोषित माताओ की सूची रखें
सीईओ जनपद पंचायत कुपोषित बच्चों एवं कुपोषित माताओ की सूची रखें तथा स्वयं इन परिवारो ंकी मानीटरिंग करें। ऐसे परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से दिया जाए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कुपोषित परिवारों के मनरेगा कार्ड बनानें के साथ ही मजदूरी में प्राथमिकता , प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय निर्माण , स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा आयुष्मान कार्ड बनाये जायें। सीईओ जिला पंचायत ने ऐसे ग्राम जहां ग्रीष्म काल में पेयजल परिवहन करना पड़ता है वहां पेयजल कूप निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही पठारीखुर्द ग्राम में तालाब घाट का निर्माण एवं पेयजल कुआं बनानें के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए। उन्होंनें ग्राम सेवा अभियान के तहत सप्ताहवार ंसंचालित की गई विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *