किसी ने जेल से भरा परचा तो किसी ने दिखाये बगावती तेवर
गहमागहमी भरा रहा नामांकन का अंतिम दिन, कल नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा चुनाव हेतु जारी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को नाम निर्देशन प्रस्तुत करने की कार्यवाही संपन्न हो गई। नामांकन का अंतिम दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। इस मौके पर जहां कांग्रेस से टिकट पाने मे नाकाम रही रोशनी सिंह ने बगावती तेवर दिखाते हुए जिले की मानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना पर्चा दाखिल कर दिया। वहीं गोंगपा से बाला सिंह टेकाम ने रैली के सांथ कलेक्ट्रेट पहुंच रिटर्निग आफिसर के समक्ष बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन प्रस्तुत किया। जबकि मानपुर विस क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राधेश्याम काकोडिया ने जेल से ही परचा भरा। काकोडिया की तरफ से उनके वकीलों ने औपचारिकतायें पूर्ण कीं।
बांधवगढ़ मे नौ आवेदन
89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे अंतिम दिन 8 अभ्यर्थियों द्वारा 9 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर अमित सिंह के समक्ष प्रस्तुत कियेे। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों मे सावित्री सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, बाला प्रसाद सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 2 नाम निर्देशन पत्र, चमरू सिंह निर्दलीय, माधुरी सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, सावित्री बाई सपाक्स पार्टी, राजभान सिंह बडकरेे पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक, कांती देवी निर्दलीय, जगदीश सिंह विंध्य जनता पार्टी शामिल हैं। इससे पहले भी दो लोगों ने एक से ज्यादा आवेदन जमा किए थे जिनमें विधायक शिवनारायण सिंह भाजपा और सावित्री सिंह कांग्रेस शामिल हैं।
मानपुर मे अंतिम दिन 13 आवेदन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के 30 अक्टूबर अंतिम तारीख थी। 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर कमलेश पुरी के समक्ष प्रस्तुत किये गये। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों मे तिलकराज सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, राज कुमार बैगा विंध्य जनता पार्टी, बिन्दे सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस, रोशनी सिंह निर्दलीय, राजेंद्र प्रसाद बैगा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटी, छत्रपति बैगा निर्दलीय, उषा कोल आम आदमी पार्टी, सीमा सिंह निर्दलीय, देवलाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, शंभू सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, राधेश्याम कुकेडिय़ा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, अमर कोल आम आदमी पार्टी तथा रेखा कोल गोडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है। इससे पहले पांच आवेदन भी मानपुर से जमा हो चुके थे। यानी आखिरी तारीख तक मानपुर मे कुल 18 आवेदन जमा हो चुके हैं। इनमें कई प्रत्याशियों के एक से ज्यादा आवेदन हैं। ऐसे प्रत्याशियों मे मंत्री मीना सिंह भाजपा, तिलकराज सिंह कांग्रेस और उषा कोल आम आदमी पार्टी शामिल है।
2 नवंबर को नाम वापसी
नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को शुरू हुई थी जो 30 अक्टूबर तक चली। इस दौरान जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। मानपुर विधानसभा मे भाजपा, कांग्रेस, गोंगपा, विंध्य जनता पार्टी और कांग्रेस की बागी रोशनी सिंह सहित कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं जबकि बांधवगढ़ मे भाजपा, कांग्रेस, गोंगपा, पीपुल्स पार्टी और विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन जमा किये हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच कल 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 2 नवंबर 2023 तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 17 नवंबर 2023 को होगा और मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी। पांच दिसंबर को निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।