शहडोल/सोनू खान। खेत मे काम कर रहे एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र के रोहनिया की है। पिछले कुछ माह में उक्त क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट है। जिसके चलते आए दिन बाघ ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। 1 माह पहले बाघ के हमले में एक चरवाहे की मौत हो गई थी, जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था, बाबजूद इसके इस ओर वन विभाग ने ध्यान नही दिया तो बाघ के हमले की एक और घटना सामने आई। जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र अन्तर्गत रोहनिया में पिछले कुछ माह से लगातार बाघो का मूवमेंट देखा जा रहा है। रोहनिया के रहने वाले शिव प्रसाद यादव जो कि खेत मे काम कर रहे थे तभी अचानक आज सुबह बाघ ने किसान शिव प्रसाद पर हमला कर दिया।इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगो ने हो हल्ला किया, जिससे बाघ वहां से चला गया। घायल शिव प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहनिया क्षेत्र में बाघ के हमले की यह तीसरी घटना है। बीते एक माह पहले बाघ के हमले का शिकार हुए शिव प्रसाद के रिस्तेदार सुनील यादव जो कि मवेशी चराने गए थे, उन पर बाघ ने हमला कर दिया था , जिससे उसकी जंगल मे ही मौत हो गई थी। सुनील के पिता पर भी घटना के 2 दिन पहले बाघ ने हमला किया था। वही इस पूरे मामले में सीएसएफ पी. के वर्मा का कहना है कि ये वही बाघ है जिसने पूर्व में हमला किया था, इसके बिहेवियर का हम लोग स्टडी कर रहे है। इसको पकड़ने की भोपाल से अनुमति ले रहे है।
महाराष्ट्र पुलिस जैतपुर से पकड़ कर ले गई ठग को
शहडोल । जैतपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला एक युवक व्यक्ति ऑनलाइन साइड मे लोगों के साथ करता था। लेकिन ठगी का कारोबार चलाने वाले इस युवक को जैतपुर पहुंचकर महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के नगपुरा के मनी टोला का रहने वाला एक युवक ऑनलाइन साइड में ओ एल एक्स में लोगों को गाड़ी बेचने के नाम पर अपने अकाउंट पर एडवांस पैसा जमा करवाता था और जब पैसा उसके खाते में आ जाता था तो वह कॉन्ट्रैक्ट नंबर को बंद कर देता था। इस तरह की ठगी का शिकार होने के बाद एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने उसके खिलाफ माहिम थाने में आरोपी बृजराज साहू के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दरमियानी रात महाराष्ट्र के माहिम थाने की पुलिस शहडोल जिले के जैतपुर पहुंच गई जहां मनी टोला से बृजराज साहू को गिरफ्तार कर लिया। जैतपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि माहिम थाने में आरोपी बृजराज साहू के खिलाफ ठगी करने का मामला दर्ज था जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने यहां पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रेमिका की हत्या करने वाले को आजीवन करावास
शहडोल। जयसिंहनगर न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश ने थाना जयसिंहनगर के प्रकरण में अभियुक्त श्यामकुमार उर्फ बबलू गोंड उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम जरूखरा, थाना जयसिंहनगर को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं एक हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। शासन की ओर से उक्त प्रकरण में सी0पी0 मिश्रा अपर लोक अभियोजक जयसिंहनगर द्वारा सषक्त पैरवी की गई। सम्भागीय जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि मृतका का परिचय गांव के ही श्यामकुमार गोंड (अभियुक्त) से पढाई को लेकर था, जो उनका परिचय गहरी दोस्ती में बदल गया तथा एक-दूसरे को चाहने लगे, किन्तु कुछ दिन पहले से इनका आपस में बोलचाल बंद हो गया था। इसका फायदा उठाकर शिवदीप उर्फ दीप गौतम मृतिका को अपनी ओर आकर्षित करने का हर संभव प्रयास करता था, परन्तु उसे आभाष हुआ की मृतका किसी अन्य से बातें करती है तब शिवदीप ने श्यामकुमार के पुराने प्रेम जलन को भडकाया और आरोपी श्यामकुमार ने चाकू गोदकर अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी। सूचना के आधार आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा विचारण उपरांत तथा अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर अभियुक्त को दण्डित किया गया।
Advertisements
Advertisements