किसान की सार मे घुसा तेंदुआ
12 बकरियों को उतारा मौत के घाट, इलाके मे दहशत का माहौल
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। वन मण्डल के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंनौदा मे तेंदुए ने हमला कर 12 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार जंगल से आया तेंदुआ गांव के सूरजभान पिता बलदेव सिंह की सार मे जा घुसा। इस दौरान उसने वहां बंधी 12 बकरियों को मार डाला। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच हर हालात का जायजा लिया। वन परिक्षेत्राधिकारी सचिन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि संबंधित किसान को शासन की तरफ से निर्धारित आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। वहीं स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि तेंदुए द्वारा गांव मे घुस कर जानवरों का शिकार किये जाने की यह पहली घटना है। जिसके बाद से क्षेत्र दहशत का माहौल बन गया है।