आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम मुडग़ुड़ी और डोड़का मे किया गौशालाओं का भूमिपूजन
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। भारतीय समाज अनादि काल से गौ माता को पूज्यनीय मानता चला आया है। देश के किसान की समृद्धि भी कहीं न कहीं गौवंश पर ही निर्भर है। शासन ने इसी मंशा के अनुरूप गौ संवर्धन की दिशा मे कार्य किया और उसकी सोच के फ लस्वरूप आज गौशाला भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया गया है। उक्त आशय के विचार शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम पंचायत मुडगुडी तथा डोड़का मे राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के तहत 38.20-38.20 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गौशाला भवन के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किये।
हर वर्ग का विकास सरंकार की मंशा
आजाक मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा समाज के समग्र विकास की है। यही कारण है कि राज्य मे किसानों को खेती हेतु ब्याज मुक्त ऋ ण, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत छोटे व्यापारियो को व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु 10 हजार रूपये तक के ब्याज मुक्त ऋ ण, मछली पालन एवं दुग्ध उत्पादन करने वाले लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ, फ सल बीमा योजना, युवाओं को कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, महिलाओं को स्व सहायता समूहो के माध्यम से संगठित कर स्थानीय संसाधनो का उपयोग करते हुए घरेलू उद्योग के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने का कार्य अभियान के रूप मे संचालित किया जा रहा है। इससे प्रदेश में खुशहाली आएगी।
पेयजल योजना के लिये 500 करोड़
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने बताया कि जल विकास निगम द्वारा पेयजल योजना के लिये 500 करोड़ रूपये की स्वीकृत किये गये हैं। जिसके तहत बडी-बडी टंकियों व फि ल्टर प्लांट का निर्माण तथा पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसके पूर्ण होने से आसपास के 72 गांवों को पानी मिल सकेगा। कार्यक्रमों को जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश मिश्रा एवं मौजी लाल चौधरी ने भी संबोधित किया।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
प्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कक्षा 10वीं परीक्षा मे जिले की मेरिट सूची मे अपना नाम दर्ज कराने वाले छात्र शिवानी नामदेव, राजकुमार बर्मन, स्नेहा विश्वकर्मा, राम रजक कुशवाहा, शुभम कोल, लवकुश कुशवाहा, आदर्श साहू, अजय प्रजापति, मुस्कान द्विवेदी, दीपक गुप्ता, अमित कोल आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हरीश विश्कर्मा, नागेंद्र पटेल, राजेन्द्र तिवारी, रजनीकांत मिश्रा, छोटे सिंह, प्रदीप सोनी, नागेंद्र पटेल, सहायक आयुक्त आनंदराय सिन्हा, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, एसडीओपी केके पांडेय, सीईओ सुरेंद्र तिवारी, एसडीओपी जितेंद्र जाट, तहसीलदार अनुपम पांडेय, रमेश परमार, नगर निरीक्षक एनएल वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहें। कार्यक्रम में स्वागत गीत विद्यालयीन छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया।