किसानो से मुफ्त मे ले रहे थे 1-1 क्विंटल गेहूं
बारिश से भीगे गेहूं को निपटाने के जुगाड़ था प्रभारी, शिकायत पर हुई कार्यवाही
मानपुर। जनपद के ग्राम पनपथा उपार्जन केन्द्र मे किसानो के सांथ हो रहे शोषण के मामले मे कल तहसीलदार द्वारा जांच कर कार्यवाही की गई है। बताया गया है कि केन्द्र प्रभारी की लापरवाही के कारण बीते दिनो करीब 300 क्विंटल गेहूं बारिश से भीग गया था। जिसके बाद गीला गेहूं केन्द्र के दूसरे कमरे मे छिपा दिया गया और इसकी भरपाई किसानो से 1-1 क्विंटल गेहूं लेकर की जाने लगी। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को भी की गई थी। बताया गया है कि तहसीलदार द्वारा कल मामले की जांच कर कुछ किसानो को पैसे वापस दिलाये गये हैं।
किसानो से मुफ्त मे ले रहे थे 1-1 क्विंटल गेहूं
Advertisements
Advertisements