अभी तक खाते मे नहीं आये पैसे, केन्द्र और राज्य की एक-एक किस्त बाकी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के किसानो को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली किस्तों का भुगतान अभी तक लंबित है, जिसका वे बेसर्बी इंतजार कर रहे हैं। बताया गया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का भी भुगतान नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र द्वारा संचालित योजना के तहत जिले के सभी पात्र किसानो को साल मे तीन बार दो-दो हजार रूपये दिये जाते हैं। इसी तरह मप्र शासन की ओर से उन्हे दो किस्तों मे 4 हजार रूपये का भुगतान होता है। किसानो ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से उन्हे 2 जबकि मुख्यमंत्री की तरफ से एक बार ही राशि प्राप्त हुई है। इस तरह से दोनो योजनाओं के अंतर्गत एक-एक किस्त मिलना बाकी है।
चार हजार रूपये का भुगतान लंबित
जानकारों के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले मे कुल 87 हजार 067 किसान पंजीकृत हैं। दोनो योजनाओं के अंतर्गत उन्हे साल मे 10 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। बताया गया है कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत वर्ष 2022-23 मे किसानो को 4 हजार रूपये मिले हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2 हजार रूपये का भुगतान खातों मे किया गया है। इस तरह से 10 हजार मे से 6 हजार रूपये उन्हे मिल चुके हैं। वहीं 4 हजार रूपये का भुगतान अभी भी शेष है।
योजना के पात्र हैं ये किसान
दोनो योजनाओं मे पात्र हितग्राहियों की आहर्तायें एक जैसी हैं। इसके लिये 01 फरवरी 2019 की स्थिति मे किसान के नाम पर आवासीय भूमि नहीं होनी चाहिये। हलांकि कृषि योग्य भूमि होने पर कोई अड़चन नहीं है। वकील, डाक्टर, सीए जैसे प्रोफेशनल सेवायें देने वाले, आयकर दाता तथा शासकीय सेवाओं मे लगे व्यक्तियों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।
81915 किसानों का सत्यापन
बताया गया है कि जिले मे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 87 हजार 067 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिसमे से 81 हजार 915 का सत्यापन पटवारियों द्वारा किया जा चुका है। 5152 किसान शेष है। इसी तरह 81 हजार 817 प्रकरण तहसीलदारों को प्रेषित किए जा चुके हैं।
3 फरवरी को सीएम खाते मे डालेंगे पैसा
प्रदेश के सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 3 फरवरी 2023 को विदिशा मे आयोजित एक कार्यक्रमके दौरान उमरिया सहित पूरे मप्र के किसानो के खातों मे सिंगल क्लिक के जरिये दो हजार रूपये राशि का अंतरण करेंगे।
सतीष सोनी
नायब तहसीलदार, उमरिया
किसानो को सम्मान निधि का इंतजार
Advertisements
Advertisements