किसानो को भ्रमित कर रही कांग्रेस
भाजपा ने प्रेस कांफ्रेन्स कर लगाये गंभीर आरोप, दी जानकारी
उमरिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता ने कहा है कि कृषि सुधार विधेयक पूर्णत: किसान हित मे है, बावजूद इसके विपक्षी दल कांग्रेस किसानों को दिग्भर्मित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक बाजार की अवधारणा विकसित करने की गरज से बनाये गये विधेयक मे किसानों को अपनी फ सल का मूल्य निर्धारण करने का अधिकार होगा। श्री गुप्ता कल विनायक टाऊन स्थित भाजपा मुख्यालय मे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने बताया कि इस मामले मे विपक्षी दलों द्वारा लगातार किये जा रहे दुष्प्रचार और कृषि विधायकों की असलियत से जनता को अवगत कराने सभी 56 जिलों मे आज प्रेस कांफ्रेन्स आयोजित की गई है। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, मीडिया प्रभारी राहुल सिंह एवं वरिष्ठ नेता धनुषधारी सिंह मौजूद थेे।
केन्द्र ने लिये ऐतिहासिक निर्णय
अनिल गुप्ता ने कहा कि कृषि विधेयक राष्ट्रहित और किसानों की उन्नति को ध्यान मे रख कर लागू किये गये हैं। इस व्यवस्था से बिचौलियों की समाप्ति होगी, वही कृषि उपज मंडी के बाजार शुल्क से किसानों को निजात मिलेगी। श्री गुप्ता ने विपक्षी दल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके शासन काल मे कभी किसान हित को लेकर गंभीरता नही दिखाई गई। आज जब मोदी सरकार कृषि उत्थान हेतु तीन विधेयक लागू कर बड़े फैसले ले रही है तो वह इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने नागरिकता संशोधन कानून, धारा 370 हटाने, तीन तलाक के कलंक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करने, भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिये। कांग्रेस ने हर विषय पर विरोध जताया है।
एमएसपी पर नही पड़ेगा प्रभाव
पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय ने कहा कि इन विधेयकों से जहां किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा वहीं बाजार की अनिश्चितता का जोखिम कम होगा। उन्होने बताया कि नए बिल से एमएसपी पर खरीदी प्रभावित नहीं होगी, इस बात की पुष्टि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी की है। श्री पाण्डेय के मुताबिक नये बिल कृषि क्षेत्र मे अधिक निवेश को प्रोत्साहित करेंगे जिससे बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा। इस अध्यादेश से किसानों के समूह स्वयं व्यापार और निर्यात से जुड़ जाएंगे जो खेती के लिये लाभदायक सिद्ध होगा।