किसानो को प्रदान करें उन्नत बीज

कलेक्टर की अध्यक्षता मे ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बैठक संपन्न हुई । बैठक में पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं यथा मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली गई। मनरेगा योजनान्तमर्गत पूर्व वर्षो के लाईन विभाग (क्षेत्र संचालक, राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ, वनमण्डलाधिकारी, वन मण्डल उमरिया, उपसंचालक, कृषि विभाग जिला उमरिया, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग व सहायक संचालक, उद्यान जिला उमरिया) के लंबित कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया वर्ष 2018 व उसके पूर्व के ऐसे समस्त प्रगतिरत कार्य जो भौतिक रूप से पूर्ण हो चुके है किन्तु मनरेगा पोर्टल पर प्रगितरत दिखाई दे रहे है, को आगामी 15 दिवस में पूर्ण किया जाए। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी , सहायक यंत्री (समस्त), उपयंत्री (समस्त), ब्लाक समन्व्यक प्रधानमंत्री आवास योजना/स्वच्छ भारत मिशन (समस्त), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा व सहायक लेखाधिकारी मनरेगा (समस्त), जिला पंचायत के समस्त योजनाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। मनरेगा में श्रमिक नियोजन बढाये जाने, ग्रामों में निर्मित शौंचालय को उपयोग में लाये जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगतिरत आवासों व मध्यान्ह भोजन योजना के प्रगतिरत किचनशेड को पूर्ण कराये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक यंत्री जनपद पंचायत व समस्त उपयंत्रियों, बी.सी. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बी.सी. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।

किसानो को प्रदान करें उन्नत बीज
क्लस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाईजेशन की बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे डिस्ट्रिक्ट मानीटरिंग कमेटी सुविधा समित अंतर्गत क्लस्टर बेस्ट बिजनेस आर्गेनाईजेशन हेतु बैठक संपन्न हुई। बैठक में वन मण्डला धिकारी मोहिद सूद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, उप संचालक कृषि, जिला प्रोग्राम मैनेजर, अनुविभागीय अधिकारी वन, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक पशु शल्य, सहायक संचालक मत्स्य सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर द्वारा जिले में पंजीकृत एफपीओ के संबंध में उद्यानिकी एवं पशु पालन विभाग को एफपीओ अंतर्गत 300 कृषको को जोडने के निर्देश दिए गए। जिले मे आगामी खरीफ चिन्नौर, जिराशंकर, बासमती, विष्णुभोग के मिनिकिट अथवा जबलपुर संभाग के सिवनी, बालाघाट के उप संचालक कृषि से समन्वय कर जिले मे आगामी खरीफ मे प्रगतिशील कृषको को प्रदाय कर जिले मे इस प्रकार के फसलों को बढाने देने पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत जिले मे महुआ को लिया गया है। महुआ संग्राहको को उचित मूल्य दिलाने हेतु महुआ का एफपीओ गठन हेतु वन विभाग से चर्चा की गई। एफपीओ गठन हेतु पंजीयन मे लगने वाले राशि को कलेक्टर द्वारा सामाजिक दायित्व के फण्ड अथवा जिला फण्ड से प्रदाय करने के विषय पर चर्चा की गई। सचिव कृषि उपज मण्डी को एग्री इंफ्राक्ट्रक्चर फण्ड अंतर्गत वेयर हाउस, स्टोरेज एवं अन्य भवन जो जिले के कृषको को लाभान्वित करने हेतु आवश्यक है का प्लान बनाकर मण्डी प्रांगण मानपुर, चंदिया में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले मे चिरौजी का उत्पादन बहुतायत होता है। इस संबंध में वन मण्डल अधिकारी से चिरौजी तोडने की मशीन स्थापित कर लघु वनोपज एकत्रित करनें वाले कृषको को अधिक मूल्य दिलाने पर चर्चा की गई।

देवजी नेत्रालय विजन सेंटर का शुभारंभ आज
उमरिया। जिले मे नेत्रों से पीडि़त मरीजों के उपचार हेतु दादा वीरेंद्रपुरी जी नेत्र संस्थान (देवजी नेत्रालय) जबलपुर द्वारा विजन सेंटर का शुभारंभ 10 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे दृष्टि आई केयर पुराना बस स्टैंड उमरिया में किया जा रहा है। इस पर बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, डाक्टर पवन स्थापक उपस्थित रहेंगे। उमरिया जिले की जनता को अब उनके ही शहर मे नेत्रों के निशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा विजन सेंटर में उपलब्ध होगी। जिन मरीजो को मोतियाबिंद, काँचीयाबिन्द, रेटिना, अकसुर, नाखूना आदि के ऑपरेशन की आवश्यकता होगी उन्हें देवजी नेत्रालय जबलपुर ले जा कर निशुल्क ऑपरेशन किया जावेगा। देवजी विजन सेंटर के सेंटर प्रमुख दृष्टि विशेषज्ञ हरीश प्रजापती जी ने सभी उमरिया निवासियों से शुभारंभ में आमंत्रण की एवं भविष्य में सेवा का अवसर प्रदान करने हेतु अपील की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *