किसानो को तबाह करने की चल रही साजिश

किसानो को तबाह करने की चल रही साजिश
बिजली और ट्रांसफार्मर समस्या को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला
उमरिया।
कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर किसानो को तबाह करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि जिले मे ट्रांसफार्मर न बदले जाने के पीछे केन्द्र की खेती को समाप्त करने की सोची-समझी रणनीति है। जिसको अमली जामा पहनाने का काम राज्य की शिवराज सरकार कर रही है। पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह का कहना है कि जिले के हजारों किसान पिछले कई महीनो से जले हुए ट्रांसफार्मर बदले की गुहार लगा रहे हैं, परंतु उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि सरकार चाहती तो इस समस्या का समाधान तत्काल कर सकती थी लेकिन उसकी मंशा किसानो को तबाह करने की है ताकि वे खेती करने लायक ही न रह सकें। फिर उद्योगों की तरह कृषि क्षेत्र भी कार्पोरेट्स को सौंपने का रास्ता खुल सके। मोदी सरकार तीन काले कृषि कानूनो को थोप कर पहले ही अपने इरादों का संकेत दे चुकी है।
अन्नदाता की फजीहत
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि उमरिया जिले मे सैकड़ों की संख्या मे ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। सिचाई न होने से खड़ी फसलें सूखती जा रही है। विद्युत मण्डल अभी 16 अगस्त तक जले ट्रांसफार्मर बदलने की तैयारी कर रहा है। इस बीच लगातार ट्रांसफार्मर जलते जा रहे हैं। ऐसे मे तो इस कार्य मे कई साल लग जायेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा के राज मे न तो किसानो को खाद-बीज और बिजली मिल पा रही है और नां ही उपज के सही दाम। ऐसे मे किसान जांय तो कहां जांय।
दिये जांय 200 ट्रांसफार्मर

पूर्व विधायक ने शासन से जिले को एक मुश्त 200 ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने तथा बिजली विभाग की लापरवाही से हुई फसल नुकसानी का सर्वे करा कर किसानो को मुआवजा देने की मांग की है। उन्होने कहा कि यदि यह अन्याय बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस कार्यकर्ता जिले जगह-जगह उग्र आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *