किसानो की हत्या के विरोध मे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
उमरिया। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी मे किसानो को वाहन से रौंद कर मौत के घाट उतारने एवं पीडि़त परिवार को सात्वना देने जा रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को गैरकानूनी तरीके से रोकने और गिरफ्तार करने के विरोध मे कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कल महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार दिलीप सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन मे हत्या के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उनके पिता केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री को बर्खास्त करने सहित अन्य मांगों का उल्लेख है। इस मौके पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. नासिर अंसारी, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, राजाराम राय, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, नासिर अंसारी, रघुनाथ सोनी, निरंजन प्रताप सिंह, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष संदीप यादव, ताजेन्द्र सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशुपाल यादव, जामा मस्जिद के सदर हाजी मो. शाहिद, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मो.याकूब, मो.हदीस, किशोर सिंह, मो.मुबारक, शेख शरीफ, मो.शाजिद सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।